Wednesday, August 10, 2011

Special Friend

♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥

_____*_*_*_*_______*_*_*_*______
___*_________*___*__________*___
__*____________♥_____________*__
__*____________*__________ ___*__
__*_________♥SpeciaL♥__ __*__
___*________♥fRèÑdS♥______*__
____*_______♥ForêVèR♥____*___
______*___________________*_____
________*_______________*_______
__________*__________*__________
_____________*____*_____________
*

♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥♥


Special Friend means

S= So Cool

P= Personable

E= Exciting

C= Cheers me up

I= Intelligent

A= Adorable

L= Loving

F= Funy

R= Reliable

I= Incredible humourus

E= Enjoyable.

N= Nice

D= Dependable

S= Simple this is for you

Tuesday, August 2, 2011

कानकुन में जलवायु पर समझौता

कानकुन में जलवायु पर समझौता

दो महीने तक चली वार्ता के बाद कानकुन में जलवायु परिवर्तन के मुद्दे पर देशों में सहमति बन गई है. इसमें विकासशील देशों की मदद के लिए ग्रीन क्लाइमेट फंड बनाने की बात शामिल है.
मेक्सिको में हुए संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन में मेक्सिको ने समझौते का मसौदा पेश किया जिसे बोलिविया की आपत्ति के बावजूद अनुमोदित कर दिया गया.
मसौदे में कहा गया है कि कार्बन उत्सर्जन और कम करने की ज़रूरत है लेकिन इसे हासिल के लिए किसी कार्यप्रणाली या तरीके के बारे में नहीं बताया गया है.
भारत के पर्यावरण मंत्री जयराम रमेश ने कहा है कि कानकुन सम्मेलन ने ग्रीनहाउस गैसों की मात्रा कम करने को योजना को फिर जीवित कर दिया है.
उन्होंने कहा, “इस पूरी प्रकिया को लेकर अब भी कई शंकाएँ हैं जिन्हें दूर करना होगा. लेकिन हम पटरी पर लौट आए हैं. कई समझौतों पर हस्ताक्षर हुए हैं, कई मुद्दों पर देशों ने वचनबद्धता जताई है, मुझे लगता है कि जलवायु परिवर्तन के मसले से निपटने की ओर ये बड़ा क़दम है.”
वार्ता के अंतिम हफ़्ते में कुछ देशों ने क्योटो संधि का विरोध किया था जिस वजह से सहमति नहीं बन पा रही थी लेकिन अंतत कूटनयिक नतीजे तक पहुंचने में सफल रहे.
प्रावधान
जापान, चीन और अमरीका ने सबसे ज़्यादा विरोध जताया था लेकिन जब उन्होंने मसौदे को अपनी मंज़ूरी दी तो इन्हीं देशों के भाषण को प्रतिनिधियों ने सराहा भी.
विशेष ग्रीन क्लाइमेट फ़ंड का मकसद है कि 2020 तक 100 अरब डॉलर जुटाकर ग़रीब देशों को दिए जाएँ ताकि ये देश जलवायु परिवर्तन के नतीजों से निपट सकें और कम कार्बन उत्सर्जन की ओर बढ़ सकें.
इस पूरी प्रकिया को लेकर अब भी कई शंकाएँ हैं जिन्हें दूर करना होगा. लेकिन हम पटरी पर लौट आए हैं. कई समझौतों पर हस्ताक्षर हुए हैं, कई मुद्दों पर देशों ने वचनबद्धता जताई है, मुझे लगता है कि जलवायु परिवर्तन के मसले से निपटने की ओर ये बड़ा क़दम है
जयराम रमेश
पेड़ों की कटाई रोकने के लिए क़दमों का प्रावधान है और जलवायु संरक्षण योजना बनाने वाले देशों की मदद एक विशेष समिति करेगी. साथ ही उत्सर्जन में कमी पर नज़र भी रखी जाएगी.
लेकिन विकासशील देशों में उत्सर्जन कटौती करने के क़दमों की अंतरराष्ट्रीय निगरानी तभी हो सकेगी जब कटौती के लिए पश्चिमी देश पैसा देंगे.
इस बात से चीन संतुष्ट नज़र आया जो पश्चिमी निगरानी को लेकर आशंकित था.
बाध्यकारी है या नहीं?
वैसे दो हफ़्ते से चल रहे कानकुन सम्मेलन के आख़िरी दिन प्रतिनिधियों को ज़्यादा उम्मीद नहीं थी. लेकिन पर्दे के पीछे हुई कूटनीति रंग लाई जिससे एक ऐसा मसौदा तैयार हो सका जो सबको मंज़ूर था.
रूस और जापान मसौदे में अपने हित से जुड़ी बात डलवाने में सफल रहे हैं. और वो ये कि अगर क्योटो संधि की समयसीमा बढ़ाई जाती है तो उत्सर्जन में बाध्यकारी कटौती से वे संभावित रूप से पीछे हट सकते हैं.
वहीं इस मसौदे में कहा गया है कि क्योटो संधि कारगार साबित होगी जो विकासशील देश चाहते थे.बोलिविया को न सिर्फ़ कानकुन मसौदे पर ऐतराज़ था बल्कि उसका ये भी कहना था कि कुछ देशों के गुटों के बीच निजी स्तर पर हुई बातचीत पर भी उसे आपत्ति है.
बीबीसी संवाददाता रिचर्ड ब्लैक का कहना है कि इस समझौते में वो सब बातें शामिल नहीं है जो कई देश पिछले साल कोपनहेगन सम्मेलन में चाहते थे.
लेकिन ये सवाल अब भी बाकी है कि क्या कानकुन में उठाए जाने वाले क़दम देशों पर क़ानूनी रूप से बाध्यकारी होंगे या नहीं.

Latest Sardar Jokes Sardar and Bomb Joke


Latest Sardar Jokes

Sardar and Bomb Joke

2 sardaron ko 2 bomb mile,
1st Sardar: chal police ko de k aate hain.
2 sardar: agar koi bomb raaste me phat gaya to?
1st sardar: jhoot bol denge ki 1 hi mila tha


Sardar and Doctor Joke
Sardar 2 doctr: Mujhe 1 problem hai
DR: Kya?

Sardar: Baat karte waqt aadmi dikhai nahi deta
Dr: aisa kab hota hai?
Sardar: Phone karte waqt

Sardar and Home Joke
Man: Sardar jee aap ko garmi lagti hai to kya karte ho?
Sardar: AC k paas ja k baith jata hun

Man: Agar phir bhi garmi lage to?
Sardar: To A/C on kar leta hun

तुम्हारी परछाई के आकार ने

तुम्हारी परछाई के आकार ने

मुझे अपनी बाँहों में समेट लिया हैं
मै उसके बाहूपाश से
मुक्त भी नहीं होना चाहता

तुम्हारी स्मृति
मेरे मन के वृत्त का केंद्र बिंदु
बन चुकी हैं

और अब जब मैं
तुम्हारी आत्मा की दहलीज़ कों
लांघने ही वाला हूँ
तुम कहती हो ..
लौट जाओ .......

तुमने यह निर्णय इसलिए तो नहीं ले लिया हैं
की कही ...
तुम्हें डर हैं मेरी ही तरह
तुम भी मुझमे न ड़ूब जाओ

ठीक हैं
मेरा वजूद तो अब रहा नहीं
तुममय हो चुका हैं
आईने में जब भी स्वयं कों निहारता हूँ
तुम दिखाई दे जाती हो

ठीक हैं तुम बची रहो
तभी तो मेरा प्रेम भी शेष रहेगा
मेरी आराध्या ..........

~~~~~~~~~~~~~~~~~~~ मुझको तेरा ख्याल आता है

~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
मुझको तेरा ख्याल आता है
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~




जब भी चाँद आसमाँ में आता है
तेरा चेहरा चुरा के लाता है
जब कोई गीत नया लिखता हूँ
मुझको तेरा ख्याल आता है

भँवरे मद-मस्त हो कर चलते हैं
फूल तेरी तरह मुस्काता है
क्योंकि यह कारनाम ऐ हमदम
यहाँ बस आपको ही आता है

झरना तेरी तरह ही शीतल है
धारा तेरी तरह ही अवकल है
तेरी अंगडाईयाँ हैं दरिया में
सबको तेरा हुनर ही आता है

बादलों में तेरी रवानी है
बारिशों में तेरी जवानी है
बिजलियों में अदा तुम्हारी हैं
मौसम तेरी तरह सताता है

इश्क में जोश है तेरा हमदम
हुस्न तेरी तरह शर्माता है
दोस्ती में तेरी ही खुशबु है
वफ़ा का तुझ से ही तो नाता है